-
Advertisement
Una में बाहरी राज्यों से पहुंचे 1300 लोग, स्वास्थ्य विभाग की नजर
ऊना। लॉकडाऊन के बीच बाहरी राज्यों से पास लेकर जिला ऊना में पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य विभाग (Health Department) निगरानी रखे हुए हैं। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रमण शर्मा ने बताया कि बाहरी राज्यों से अब तक करीब 1300 लोग जिला में पहुंचे हैं। इसके अलावा शुक्रवार को भी लोगों का आने का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि जिला में प्रवेश कर चुके करीब 1300 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग ने नजर बनाई है। सभी को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई होम क्वारंटाइन के आदेशों की उल्लंघना करता है, तो इसकी शिकायत पुलिस को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: किसी और को जारी कर्फ्यू पास से छेड़छाड़ कर किया ऐसा, पुलिस ने की FIR
उन्होंने कहा कि अब तक जिला ऊना से कुल 929 सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। इनमें से 874 की रिपोर्ट नेगटिव आई है, जबकि 16 पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। सीएमओ ने बताया कि 39 सैंपल खराब होने के चलते पुन: रिपीट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज भी 57 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। सीएमओ ऊना डॉ. रमण शर्मा ने बताया कि जिला ऊना की साथ सटी सीमा पंजाब के भंगला में कोरोना का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है, जिसके बाद बाथड़ी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि अगर क्षेत्र में किसी को फ्लू के लक्षण पाए जाते हैं, तो उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी।