- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू की सैंज घाटी के मझाण गांव में बीमार पडे़ लोगों को जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) का दल गांव पहुंचा और बीमार लोगों की जांच की। दिनभर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 80 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें 40 लोग बुखार से पीड़ित पाए गए हैं, जबकि दूसरे लोगों में भी बीमार पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि विभाग की ओर से सुबह ही टीम रवाना हो गई थी और टीम के सदस्यों ने दवाइयों के साथ पैदल यात्रा की है और गांव पहुंचकर बीमार लोगों का स्वास्थ्य जांचा और दवाइयां (Medicine) बांटी। उन्होंने बताया कि विभाग ने गांव में बीमार लोगों की जांच करने एमएचएस हरि सिंह, टेक चंद, आशा वर्कर चेतना देवी और चालक हुकम राम के आदेश किए थे और इस टीम ने आज गांव पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की दोपहर बाद मझाण गांव में पहुंचकर गांव के सभी बीमार लोगों को इलाज किया।
स्वास्थ्य विभाग के एमएचएस टेक चंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मझाण गांव पहुंच चुकी है और बीमार पडे़ 70 बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं, ताकि वे जल्द ही स्वस्थ्य हो सके। उन्होंने बताया कि गांव में यह बीमारी कैसे फैली इसका अभी तक पता नहीं चला है और कौन सी बीमारी फैली है इसको लेकर डॉक्टरों की टीम जांच करने में जुटी हुई है टीम के वापस आने के बाद इसके बारे में पता चल पाएगा।
- Advertisement -