-
Advertisement
हरियाणा में Coronavirus का कहर: यहां जानें सूबे में संक्रमण की पूरी डीटेल
चंडीगढ़। पूरे भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच हरियाणा (Haryana) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य में कोरोना के 21 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से संक्रमितों मरीजों को आंकड़े में उछाल आया है। प्रदेश में अभी तक मिले कोराना संक्रमितों का ग्राफ 329 पर पहुंच गया है, जिनमें से 227 लोग ठीक हो चुके। कुल 99 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। यहां जानें प्रदेश में फैले कोरोना संक्रमण के बारे में पूरी डिटेल:
यहां जिलेवार जानें संक्रमण की स्थिति
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन सभी का दिल्ली कनेक्शन है। जिले में दो और नए मरीज की पुष्टि हुई है। झज्जर जिले में एक दिन में 12 नए मरीज मिले।