- Advertisement -
शिमला। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Dr. Rajiv Saizal) ने कहा कि कैबिनेट (Cabinet) बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा हुई है। हमारे दो मंत्री पॉजिटिव होने के बाद ठीक होकर सामान्य जीवन में वापस आए हैं। उनके अनुभव कैसे रहे, कैबिनेट में उनका ब्यौरा भी लिया गया। सीएम जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को और सावधानी के साथ सारी स्थितियों से निपटने को कहा है। किसी प्रकार की कौताही ना हो इसके निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड (Covid) के दौर में कोई वीआईपी (VIP) या नॉन वीआईपी नहीं है। सबको सामान उपचार मिल रहा है। कमियां ध्यान में आई हैं। मंत्रियों के अनुभव से व्यवस्थाओं को अच्छा करने का प्रयास करेंगे। बता दें कि जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव आए थे। उपचार के बाद वह अब ठीक हैं।
डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में महिला आत्महत्या मामले और व्यवस्थाओं में कमियों के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद सारे तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि जिस महिला ने आत्महत्या की है, वह पहले ही मानसिक बीमारी से ग्रस्त थीं। उनका इलाज चला हुआ था। अवसाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। डीडीयू के पूर्व एमएस की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर उन्होंने कहा कि यह भी जांच के दायरे में आएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व एमएस ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात को रखा है, बात बताने के दूसरे भी कई माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि कमियां व खामियां सिस्टम में होती ही हैं, लेकिन कोशिश यह होनी चाहिए कि कमियों व खामियों के बावजूद सब चीजें ठीक रहें। ऐसे भी लोग हैं जो कोरोना काल में बेहतर काम कर रहे हैं। अपने आप को हाईलाइट भी नहीं करना चाहते हैं। उनका मकसद कमियों और खामियां निकालना नहीं बल्कि काम करना है। ऐसे लोगों को वह धन्यवाद करते हैं।स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी (BJP) सरकार के अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में साढ़ै 11 सौ डाक्टर की भर्ती की गई है। वहीं, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्टाफ की भर्ती भी की जा रही है।
- Advertisement -