- Advertisement -
शिमला। कांगड़ा में स्वास्थ्य विभाग में बॉयोमीट्रिक मशीनों (Biometric machines) की खरीद में सामने आए घोटाले का ठीकरा स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार (Health Minister Vipin Parmar) ने कांग्रेस सरकार पर फोड़ा है। विपिन परमार ने कहा कि इनकी खरीद कांग्रेस सरकार के समय में कांगड़ा स्थित महालक्ष्मी इंटरप्राइजेज से हुई थी। इन मशीनों की कीमत अलग-अलग है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है। 15 दिनों के अंदर तथ्यात्मक रिपोर्ट के आदेश दिए गए है।
2017 में 66 संस्थानों में 82 बॉयोमीट्रिक खरीदी थी, इसी तरह से 2018 में 18 व 2019 में 2 मशीनें ख़रीदी गई है। विपिन परमार ने कहा कि पिछली सरकार के समय स्वास्थ्य निदेशक ने मशीन खरीद के आदेश दिए थे।इस मामले की जरूरी जांच चल रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जाहिर है कि कांगड़ा जिला में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों पर 15,000 रूपए की मशीन 40,120 रुपए में खरीदने का मामले सामने आया है। मशीनों की खरीद में उचित प्रक्रिया तक का पाल नहीं किया गया है।विपिन परमार ने कहा कि आयुर्वेदा विभाग में ख़रीदी गई मशीनरी को लेकर ख़रीद कमेटी बनाई गई है। उसी कमेटी की मंजूरी के बाद ही मशीनरी की खरीदी गई है। यदि कहीं ख़रीद में गड़बड़ी हुई है
तो दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी। आयुर्वेदिक विभाग में जो भी गड़बड़ी सामने आई है उसमें प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए है। जरूरत पड़ी तो दोषियों के ख़िलाफ़ जांच कमेटी का गठन किया जा सकता है।
- Advertisement -