- Advertisement -
शिमला। शिमला-कालका एनएच पर आज दोपहर बाद स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार की कार और निजी कार में भिड़ंत हो गई। हादसा सोनू बंगला के पास हुआ। स्वास्थ्य मंत्री तारादेवी की तरफ जा रहे थे, जबकि दूसरी कार शिमला की तरफ आ रही थी।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री अपनी सरकारी कार (एचपी 07-0001) में तारादेवी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार सोनू बंगला के पास पहुंची, दूसरी तरफ से आ रही फिगो कार (एचपी 62-7300) के साथ भिड़ंत हो गई।
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोटें नहीं आई। दूसरी कार शोघी निवासी सत्यदेव की थी। हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री दूसरी कार से आगे रवाना हो गए। वहीं, पुलिस की टीम मामले में जांच में जुट गई।
- Advertisement -