-
Advertisement
Corona इन India:अबतक 488 ने गंवाई जान, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 14,792 हुआ
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirsu) का कहर जारी है। देश के मौजूदा हालत को देखते हुए पूरे भारत (India) को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन पर रखा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से शनिवार शाम 5 बजे तजा अपडेट देते हुए बताया गया कि भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Covid19: सोनिया ने बनाया 11 सदस्यों का कांग्रेस सलाहकार समूह, मनमोहन-राहुल भी शामिल
देश में किस आयुवर्ग के कितने लोगों की हो रही कोरोना से मृत्यु
सरकार ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के 480 मृतकों में से कितने प्रतिशत किस आयुवर्ग के हैं। बतौर सरकार, 14.4% मृतक 0-45 आयुवर्ग, 10.3% मृतक 45-60 आयुवर्ग, 33.1% मृतक 60-75 आयुवर्ग और शेष 42.2% मृतक 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के थे। इसके अलावा, मरने वाले 83% मरीज़ों को एक से अधिक बीमारियां थीं।