-
Advertisement

Corona इन India: पिछले 24 घंटे में सामने आए 1463 मामले, संक्रमित लोगों का आंकड़ा 10,815 हुआ
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में भारत (India) में कोरोना वायरस के 1463 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में दर्ज अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 29 मौतें दर्ज की गई हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में 179 लोग पूरी तरह से रिकवर भी हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Corona Relief: अगले तीन महीने तक 80 करोड़ लोगों को Free में मिलेगा पसंद का अनाज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 10815 हो गई है। जिसमें से 9272 सक्रिय मामले हैं। वहीं 1190 ठीक / छुट्टी / विस्थापित किए जा चुके हैं। वहीँ देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 353 हो गया है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस के प्रसार की गति को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा 21 दिनों तक चले लॉकडाउन को 3 मई तक लिए बढ़ाने का फैसला किया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा की।