Home » हमीरपुर •
हिमाचल » हमीरपुरः परमार की नसीहत, खबर लगाने से पहले अधिकारियों से संपर्क करे मीडिया
हमीरपुरः परमार की नसीहत, खबर लगाने से पहले अधिकारियों से संपर्क करे मीडिया
Update: Tuesday, December 4, 2018 @ 4:25 PM
हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी को लेकर हमीरपुर पहुंचे प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार भी बिफरे हुए नजर आए और स्टाफ की कमी को नकारते हुए उल्टा मीडिया को ही गलत खबरें लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि कॉलेज को अभी शुरू हुए कुछ ही महीने हुए हैं और 102 स्पेशलिस्ट काम कर रहे हैं। मीडिया को भी खबर लिखने से पहले उच्चाधिकारियों से संपर्क करने की सलाह दी।

हमीरपुर के हमीर भवन में अनुसूचित जाति उप योजना विकास कार्य की समीक्षा बैठक लेने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री विपिन ने अधिकारियों को सरकारी स्कीमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी डॉ. रिचा वर्मा, एसपी रमन कुमार मीणा, प्रदेश बीजेपी सचिव विजय पाल सोहारू के अलावा अधिकारी मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि अनुसूचित जाति उपयोजना विकास कार्य के 27 बिंदुओं पर चर्चा की गई और स्कीमों के पेश आ रही समस्याओं को दूर करने केलिए भी चर्चा की गई, ताकि इनका लाभ लोगों को मिल सके। वहीं, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में रिक्त पडे़ पदों पर स्वास्थ्य मंत्री ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि जल्द ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बैचवाइज व कमीशन के माध्यम से पदों को भरा जाएगा।