-
Advertisement
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत स्थिर, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
शिमला। पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Former CM Virbhadra Singh) अभी आईजीएमसी में भर्ती हैं। ताजा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बता दें कि बता दें कि बता दें कि 13 अप्रैल को वीरभद्र सिंह कोरोना संक्रमित (Corona infected) पाए गए थे, उसके बाद उन्हें इलाज के लिए मोहाली के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती करवाया गया था। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में रहे। इसी बीच उनकी हालत में सुधार आने के बाद डॉक्टरों ने 23 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। उसके बाद भी वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे और पिछले कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। सुबह ही सरकारी हेलीकॉप्टर से वह शिमला पहुंचे थे। शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरने के बाद वह हॉली लाज चले गए थे। इस दौरान वह किसी से नहीं मिल रहे थे। कोरोना से उबरने के बाद हालांकि वे थकान व कमजोरी महसूस कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: मोहाली से लौटने के बाद वीरभद्र सिंह की बिगड़ी तबीयत, IGMC में भर्ती
हॉली लाज में उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत पेश आ रही थी। उन्हें उनके आवास हॉली लाज से आईजीएमसी (IGMC) में ले जाया गया था। आईजीएमसी में उन्हें कार्डियोलॉजी के स्पेशल वार्ड नंबर 633 में एडमिट किया गया है। पिछले कल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी आईजीएमसी में जाकर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह का हालचाल जाना था। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल भी इस अवसर पर सीएम के साथ थे।