- Advertisement -
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में कोरोना वैक्सीन (corona vaccine) की दो डोज लगने के बाद भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) पाई गई है। यह महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता फील्ड स्टाफ की है। स्वास्थ्य विभाग ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के सैंपल लेकर नए स्ट्रेन की जांच के लिए सैंपल भेज दिए हैं। जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सैंपल की रिपोर्ट (Sample Report) आने के बाद ही पता चलेगा कि यह पुराना स्ट्रेन है या नया।
बता दें कि उक्त स्वास्थ्य कर्मी को दो बार वैक्सीन लग चुकी है। हाल ही में उसकी तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता का रेपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) किया गया। जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट में भी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव ही पाई गई। सीएमओ डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि जिले में ऐसा पहला मामला सामने आया है। बता दें कि इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
- Advertisement -