- Advertisement -
सोलन। बद्दी में तैनात असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन (Nishant Sarin) की अग्रिम जमानत याचिका पर कोर्ट 30 अगस्त को सुनवाई करेगा। सरीन की जमानत याचिका पर आज कोर्ट में बहस हुई, जिसमें सरीन के वकील अजय कोछर ने अग्रिम जमानत का आग्रह किया। जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत ने अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला 30 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। अब जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।
की।
बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले के आरोपी निशांत सरीन ने वकीलों के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। इससे पहले सोमवार को भी मामले की सुनवाई हुई थी। विजिलेंस ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात सहायक ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। मामले दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं, भनक लगते ही निशांत सरीन फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की रेड में उनके ठिकानों से कुछ दस्तावेज व नगदी आदि बरामद हुई है। अभी तक वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सोलन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है।
- Advertisement -