- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात सहायक ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन (Nishant Sarin) की अग्रिम जमानत याचिका पर सोलन कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले के आरोपी निशांत सरीन ने वकीलों के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। जिला एवं सत्र न्यायधीश भूपेश शर्मा की अदालत ने अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए मामले को बुधवार को सुनवाई के लिए रखा गया है। सोमवार को उन्हें जिला सोलन कोर्ट में पेश होने को लेकर चर्चाओं का दौर पूरा दिन चलता रहा। लेकिन, वो खुद कोर्ट में पेश नहीं हुए और अपने वकील के माध्यम से उन्होंने अग्रिम जमानत लगाई। दोपहर के समय विजिलेंस की टीम भी कोर्ट परिसर के समीप मौजूद रही। लेकिन, जब उन्हें पता चला कि वो नहीं आ रहे हैं तो लंबे इंतजार के बाद वो भी लौट गई।
हिमाचल प्रदेश के बद्दी में तैनात सहायक ड्रग कंट्रोलर (Assistant Drug Controller Baddi) निशांत सरीन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। मामले दर्ज करने के बाद उनके ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं, भनक लगते ही निशांत सरीन फरार हो गए। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की रेड में उनके ठिकानों से कुछ दस्तावेज व नगदी आदि बरामद हुई है। अभी तक वह पुलिस की पकड़ से दूर हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने सोलन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -