- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल के करीब 14 हजार अस्थाई शिक्षकों का इंतजार कुछ लंबा हो गया है। आज पीटीए, पैरा, पैट और ग्रामीण विद्या उपासक के नियमितीकरण से जुड़े मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में नहीं हो पाई है। अब मामले की सुनवाई दिवाली की छुट्टियों के बाद होगी। बता दें कि हिमाचल के करीब 14 हजार पीटीए (PTA), पैरा, पैट (PAT) और ग्रामीण विद्या उपासक के नियमितीकरण से जुड़े मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में होगी थी। अंतिम सुनवाई के लिए यह मामला आइटम नंबर 104 के तहत लगा था। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के बैंच नंबर 13 के समक्ष होनी थी। लेकिन आज आइटम नंबर 101 तक की सुनवाई हो सकी है।
अपील से जुड़े मामले पर बहस चली है। इसके चलते आज यह मामला सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए नहीं लग सका। इसके चलते अब 14 हजार अस्थाई शिक्षकों से जुड़े मामले की सुनवाई दिवाली की छुट्टियों के बाद होगी। पीटीए की तरफ से प्रसिद्ध एडवोकेट सीए सुंदरम मामले की पैरवी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर 2014 को हाईकोर्ट (High Court) ने पीटीए (PTA), पैट, पैरा और ग्रामीण विद्या उपासकों के हक में फैसला सुनाते हुए उन्हें नियमित किए जाने का फैसला सुनाया था। इस फैसले को कुछ लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी। इसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला। लंबे समय से नियमितीकरण का इंतजार कर रहे करीब 14 हजार शिक्षकों को फैसले का ब्रेसव्री से इंतजार है, जोकि अब और थोड़ा लंबा हो गया है।
- Advertisement -