- Advertisement -
नई दिल्ली। आपने अक्सर फिल्मों (Film) में देखा होगा कि हार्ट अटैक (Heart Attack) आने के पहले स्टार अपने दिल पर हाथ रखता और फिर जमीन पर गिर जाता है लेकिन आपको बता दें कि असल जिंदगी में फिल्मों की तरह हार्ट अटैक नहीं आता। हार्ट अटैक के कुछ लक्षण होते हैं जो अगर आप अभी से जान लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप असल जिंदगी में आने वाले हार्ट अटैक के लक्षणों (Symptoms) के बारे में जानकर उनकी पहचान कर सकते हैं।
बता दें, शरीर की सभी अन्य मांसपेशियों की तरह हृदय को भी ठीक से काम करने के लिए खून की जरूरत होती है। दिल शिराओं और धमनी के माध्यम से पूरे शरीर में खून को पंप करता है। दिल तक खून पहुंचाने का काम कोरोनरी धमनियां करती हैं। यदि कोरोनरी धमनी ब्लॉक बनने के कारण अवरुद्ध हो जाएं तो हार्ट अटैक आता है।
इन कारणों से होता है हार्ट अटैक
मोटापा और शरीरिक श्रम की कमी
अधिक वसा व कोलेस्ट्रॉल युक्त भोजन करना
अत्यधित तनावग्रस्त रहना एवं धूम्रपान करना
अधिक शराब पीना
परिवार में दिल की बीमारी का इतिहास हो तो बढ़ जाती है हार्ट अटैक की आशंका
क्या होते हैं हार्ट अटैक के लक्षण
ठंडा पसीना आना एवं हल्के परिश्रम से सांस फूलना
छाती में दर्द होना एवं सीने में जकड़न के साथ ऐंठन महसूस करना
हाथों, कंधों, कमर या जबड़े में दर्द होना
मितली आना, उल्टी होना
महिलाओं में ये लक्षण भी देखें
महिलाओं में हार्ट अटैक आने पर कुछ भिन्न लक्षण भी देखे जा सकते हैं। महिलाओं को हार्ट अटैक की शुरुआत होने पर त्वचा पर चिपचिपाहट, उनींदापन, सीने में जलन महसूस होना और सामान्य रूप से थकान महसूस होती है। मरने वाली एक तिहाई महिलाएं दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं। कई बार महिलाओं को ‘साइलेंट हार्ट अटैक भी आता है जिसके कोई लक्षण सामने नहीं आते हैं।
क्या रखें सावधानी
खुद के अथवा अपने आसपास के लोगों की बीमारी के लक्षणों पर नजर रखें। यदि जरा भी शक हो कि मरीज को दिल का दौरा पड़ रहा है तो तुरंत चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराएं। हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जानने और महसूस होने पर इन्हें समझना बहुत जरूरी है। कोई भी लक्षण महसूस होने पर चाहे वो हल्का ही क्यों न हो और कुछ ही समय के लिए हो, तुरंत चिकित्सकीय मदद के लिए संपर्क करें। इन्हें नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है। सही समय पर हुई मदद जीवन और मौत के फासले को बढ़ा सकती है।
- Advertisement -