- Advertisement -
नई दिल्ली। मंगलग्रह से ईएसए (यूरोपियन स्पेस एजेंसी) ने दिल को छू लेने बर्फ की तस्वीरें जारी की हैं। 82 किलोमीटर में फैला है यह बर्फ का गड्ढा। अब तक मंगल ग्रह पर पानी होने की रिपोर्ट्स सामने आती रही है, लेकिन यूरोपियन स्पेस एजेंसी ( ईएसए) ने गुरुवार को हैरान करने वाली कुछ तस्वीरें जारी की है, जिसमें से एक बहुत ही खूबसूरत फोटो है। ईएसए ने एक्सप्रेस अंतरिक्ष यान द्वारा मंगल ग्रह पर बर्फ से भरे 50 मील (82 किमी) चौड़े गड्ढे का फोटो साझा की है। ईएसए ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये कोरोलेव गड्ढा मंगल ग्रह के उत्तरी तराई क्षेत्रों में स्थित है, और यह लगातार बर्फ के एक कंबल में ढका हुआ है।
ईएसए ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मंगल ग्रह पर एक सुंदर विंटर वंडरलैंड! यह बर्फ से भरा गड्ढा हमारे मार्स एक्सप्रेस के अंतरिक्ष यान द्वारा खींचा गया था। कोरोलेव गड्ढा 82 किलोमीटर के पार है और यह मंगल के उत्तरी तराई क्षेत्रों में स्थित है।’ यह लुभावनी फोटो मंगल एक्सप्रेस हाई रिजॉल्यूशन स्टीरियो कैमरा से खिंची गई है, जो मानव रहित मार्स एक्सप्रेस अंतरिक्ष यान में सवार होकर खिंची गई पांच फोटो में शामिल है।
ईएसए के अनुसार, कोरोलेव गड्ढा में बर्फ होती है, जो कि एक प्राकृतिक ठंडे जाल के रूप में काम करती है। बर्फ के जमाव की वजह से चलने वाली हवा ठंडी हो जाती है, जिसके बाद ठंडी हवा की एक परत बन जाती है।
- Advertisement -