- Advertisement -
नई दिल्ली। महाराष्ट्र (Maharashtra) की नागपुर (Nagpur) सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शनिवार को तेज गर्मी के कारण चक्कर खाकर गिर पड़े। गडकरी शिरडी (Shirdi) में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्हें फौरन नींबू पानी और दवा खिलाई गई, जिसके बाद वे अपना भाषण अधूरा छोड़कर चले गए। शनिवार को शिरडी का तापमान 42 डिग्री से ज्यादा था।
तबीयत बिगड़ने पर गडकरी ने भाषण रोक दिया और दवाई खाई। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें चेक किया। तबीयत ठीक होने के बाद नितिन गडकरी साईबाबा मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। अब वे नागपुर रवाना होंगे। नितिन गडकरी नागपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो पिछली बार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेंगे। नितिन गडकरी ने कहा कि उन्होंने नागपुर क्षेत्र में जो विकास और काम किया है, उसको ध्यान में रखकर जनता वोट करेगी। नागपुर सीट पर कांग्रेस ने नाना पटोले को चुनाव मैदान में उतारा है।
- Advertisement -