-
Advertisement
Kalaamb में धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान
नाहन। कालाअंब-त्रिलोकपुर सड़क ( Kalaamb-Trilokpur Road) पर स्थित एक धागा बनाने वाली फैक्टरी में भीषण अग्निकांड( Fire) हुआ है। हालांकि, अभी आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग के चलते फैक्टरी प्रबंधन( Factory management) का 40 लाख का नुकसान आंका गया है। जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे अग्निशमन विभाग को शिवोम कोटस्पिन लिमिटेड ( Shivom cotspin limited) में आग लगने की सूचना मिली। इसके पांच मिनट बाद ही दमकल विभाग के कर्मी फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। रातभर काफी मशक्कत के बाद विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। अभी भी विभाग के कर्मी मौके पर डटे हैं। इस अग्निकांड से उद्योग में रखे 900 के करीब कॉटन के बंडल जलकर राख हो गए। वहीं शैड को भी भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ेः कालाअंब-पांवटा साहिब NH-7 पर चलते Tempo में भड़की आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि सुबह के समय भी कॉटन में हल्की फुल्की आग लग रही थी। जिसपर काबू पाने के लिए विभाग के कर्मी मौके पर तैनात रहे। उधर, कालाअंब फायर चौकी के प्रभारी रामकुमार ने बताया कि आग से 40 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मी रातभर आग बुझाने में डटे रहे। फायर स्टेशन नाहन से भी एक फायर टेंडर रात को ही मौके पर बुलाया गया। उन्होंने बताया कि कोटन में अभी भी आग भड़की हुई है। इसे बुझाने के प्रयास जारी हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group