-
Advertisement
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे: जब लोडर पर पहाड़ से गिरी चट्टानें, देखें वीडियो
मंडी। मंडी जिले में 6 मील के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali Highway) पर सोमवार को पहाड़ से बड़ी चट्टानें नीचे काम कर रहे लोडर मशीन (Landslide) पर गिरीं। अगर लोडर के ऑपरेटर ने सावधानी बरतते हुए मशीन से कूदकर छलांग नहीं लगाई होती तो वह चट्टानों की चपेट में आ जाता। मौत को नजदीक से देखने का यह भयावह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
घटना सोमवार शाम की है, जब हाईवे की मरम्मत का काम चल रहा था। जैसे ही लोडर पर चट्टानें गिरीं, आसपास खड़े लोग डरकर भागने लगे। लोडर ऑपरेटर ने भी किसी तरह मशीन से कूदकर अपनी जान बचाई। चट्टानें गिरने से लोडर मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। किस्मत से इस घटना में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े:कुल्लू के काईस में तबाहीः बादल फटा, बाढ़ में एक शख्स बहा, 2 घायल
यहीं पर हुआ था लैंडस्लाइड
बीते 8 जुलाई को हुई भयंकर बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे इसी 6 मील के पास भीषण लैंडस्लाइड के बाद बंद हो गया था। हाईवे को करीब 8 दिन बाद वन वे ट्रैफिक के लिए बहाल किया जा सका है। दोतरफा ट्रैफिक को बहाल करने के लिए एनएचएआई, फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी व ठेकेदार दिन-रात जुटे हुए हैं। सोमवार को भी 2:30 बजे से 4:30 बजे तक पुलिस प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पर दो तरफा ट्रैफिक की बहाली के लिए बंद रखा गया था।
सड़क पर पड़ी हैं चट्टानें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने कि दोतरफा ट्रैफिक बहाल करने के लिए रीस्टोरेशन का कार्य लगातार जारी है। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है वह 6 मील के पास का है। इस नेशनल हाईवे पर अभी भी बड़ी-बड़ी चट्टानें खड़ी है, जिन्हें हटाने का कार्य लगातार जारी है। इन चट्टानों को हटाते समय ही यह हादसा सामने आया है। चट्टान के गिरने से लोडर मशीन को काफी नुकसान पहुंचा है, वहीं लोडर मशीन ऑपरेटर पूरी तरह सुरक्षित है।