Home»Latest News • सिरमौर» यहां बारिश ने फिर मचाई तबाही, पुल बहा, सड़क भी जगह-जगह तहस-नहस
यहां बारिश ने फिर मचाई तबाही, पुल बहा, सड़क भी जगह-जगह तहस-नहस
Update: Tuesday, August 27, 2019 @ 9:49 PM
- Advertisement -
राजगढ़। पिछले दिनों हुई बारिश (Rain) के जख्म अभी भरे भी नहीं थे, सोमवार देर रात राजगढ़ (Rajgarh) उपमंडल में हुई जोरदार बारिश ने जमकर तबाही मचाई। राजगढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर हाब्बन व इसके आसपास के क्षेत्रों में देर रात भारी बारिश हुई। सड़क पर बहता मलबा व भारी मात्रा में पानी से बादल फटने की आशंका बनी हुई है। बारिश के चलते राजगढ़-हाब्बन-चंदोल सड़क पालू से लेकर चंदोल तक जगह-जगह तहस-नहस हो गई। भारी मात्रा में पानी के साथ मलबा बहता नजर आया।
यही नहीं भारी बारिश (Heavy Rain) से चना के नाले पर बना चार दशक पुराना पुल भी बह गया। इसके साथ कई अन्य स्थानों पर भी सड़क के कुछ भाग बह गए। लिहाजा चंदोल-हाब्बन क्षेत्र का संपर्क उपमंडल मुख्यालय राजगढ़ से कट गया है। राजगढ़ मे स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में अभी तक सड़क के नुकसान के अतिरिक्त से इस जल प्रलय से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा सड़क को चालू करने का कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया गया है।