- Advertisement -
शिमला। भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से शिमला-रोहड़ू सड़क रविवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। पट्टी ढांक और निहारी के पास लैंडस्लाइड के कारण मलबा सड़क पर आने से छोटे वाहन वाया टाहू और बड़े वाहन वाया नारकंडा होकर भेजे जा रहे हैं। शिमला में रविवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। इससे छुट्टी के दिन भी राजधानी में जिंदगी की रफ्तार को ब्रेक लग गया है। पुलिस ने जनहित में चेतावनी जारी कर छोटे वाहनों को वाया टाहू और बड़े वाहन वाया नारकंडा से ले जाने की सलाह दी है।
भारी बारिश के चलते राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। प्रदेश में सुंदरनगर का अधिकतम तापमान 22.4, कल्पा 19.6, धर्मशाला 26.4, ऊना 29, केलांग 17.3, सोलन 25, कांगड़ा 29.6, बिलासपुर 28.5, हमीरपुर 28.7, चंबा 28.8 और डलहौजी का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में 9 मिली मीटर, सुंदरनगर 0.9, कल्पा 1.3, धर्मशाला 23.0, पालमपुर 64, मनाली 10.6, डलहौजी 3, चंबा 1, हमीरपुर 4, और कांगड़ा में 4.4 मिली मीटर बारिश हुई।
हिमाचल परिवहन निगम की बसें भी वाया नारकंडा होकर रोहड़ू की ओर जा रही है। बताया गया कि मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में भी दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
- Advertisement -