- Advertisement -
चंबा। बेरहम बारिश के चलते लोगों को दिक्कतें बढ़ गई हैं। चंबा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह सवेरे हुई बारिश किसी आफत से कम नहीं रही। तीसा में पुल के बह जाने से वहां मानों जिंदगी सी ठहर गई। बताया जा रहा है कि यह पुल अरयास नामक स्थान पर था और इस पुल से स्कूली छात्रों के साथ-साथ दर्जनों लोगों का आना जाना यहीं से होता है। अब पुल के पानी के तेज बहाव में बह जाने के बाद जहां स्कूली छात्र परेशानी में हैं तो वहीं आम लोगों को भी समस्याओं से दो चार होना पड़ा रहा है। इस पुल के माध्यम से मिडल स्कूल गपइला व देहगरा के छात्रों का ज्यादा आना जाना होता है।
- Advertisement -