-
Advertisement
हिमाचल में बारिश का कोहरामः नदी- नाले उफान पर, 736 सड़कें अवरुद्ध, पांच की गई जान
हिमाचल प्रदेश में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। रेड अलर्ट के बीच प्रदेश में जान व माल का खासा नुकसान हुआ है। अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हुई है, दुकानें व मकान ढह गए हैं। लाहुल स्पीति में ताजा बर्फबारी भी हुई है। अभी तक पांच लोगों का भारी बारिश के चलते जान जा चुकी है। इन में एकही परिवार के तीन सदस्य शामिल है। भारी बारिश के कारण प्रदेश में सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।प्रदेश में बीते 24 घंटे से हो रही बारिश से 736 सड़कें अवरुद्ध हुई है। 3 नेशनल हाईवे पर भी यातायात अवरुद्ध है। 1743 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। बारिश से 138 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई है।बारिश से हो चुका है करोड़ों रुपए का नुकसान हो चुका है जबकि10 जुलाई तक प्रदेश में भारी से अति बारिश का अलर्ट जारी है।
शिमला जिला के कोटगढ़ इलाके में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य चोटिल हुए। भूस्खलन की ये घटना ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में हुई। बीती रात एक मकान भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है। मकान में पांच लोगों का परिवार रह रहा था। भारी वर्षा के कारण चट्टान युक्त मलबा इस मकान पर गिर पड़ा। इस मकान में दम्पति समेत छह लोग सो रहे थे। इसमें अनिल (32) पुत्र जयचंद, किरण (31) पत्नी अनिल और स्वप्निल (11) पुत्र अनिल की मलबे में दबने के कारण मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाल दिया गया है। परिवार के अन्य सदस्यों जयचंद और उनकी पत्नी बीना देवी को हल्की चोटें आई है। हादसे में वे बाल-बाल बच गए। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुल्लू में रामशिमला से मनाली मार्ग यातायात के लिए बंद है। सांगरी बैग से बायां तट होते हुए नग्गर मनाली तक भी यातायात के लिए बंद है। कुल्लू के ब्यासा मोड़ में कार फंस गई। बाहंग में ब्यास नदी में तीन दुकानें बह गई। बाहंग में खतरे को देखते हुए इलाके को खाली करवाया जा रहा है। ब्यास नदी औट में पुल के ऊपर से गुजर रही है। मनालसु नदी के उफान पर आने से मनाली शहर की पेयजल योजना भी ठप हो गई है। इससे शहर में लोगों पेयजल संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।
मंडी जिला के सभी नदी नाले अपने पूरे उफान पर हैं और भारी तबाही मचाते हुए नजर आ रहे हैं। मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील और अन्य स्थानों पर भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। वहीं, वैकल्पिक मार्ग भी पूरी तरह से बंद हैं और लोग फंस कर रह गए हैं। पंडोह डैम से डेढ लाख क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है। ब्यास नदी अपने खतरे के निशान से कहीं उपर जाकर बह रही है। जिला के सभी नदी नाले इस वक्त अपने पूरे उफान पर हैं। अधिकतर सड़कें बंद हैं और प्रशासन ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।पं डोह बाज़ार के साथ ब्यास नदी में मी भयंकर बाढ़ देखने को मिली । पंडोह बाज़ार के लाल पुल के साथ एक घर में 6 लोग पानी आने के कारण फंस चुके द जिसे एसडीआरएफ़ की टीम ने स्थानीय लोगो की सहायता से सुरक्षित घर से निकाला।
स्थानीय लोगों का कहना है की 1994 के बाद पहली बार यह भयानक मंजर देखने को मिला है हालांकि चार साल पहले भई बाढ़ आई थी पर इतना नुक़सान देखने को नहीं मिला । लोगों के घरों में पानी आ गया है। जिससे लोगों का लाखों का नुक़सान हुआ है। पंडोह बाज़ार के ग्राउंड में खड़ी गाड़ियां पानी भी पानी में ड़ूब गई है। गोहर की ज्यूणी खड्ड भी अपने पूरे उफान पर नज़र आई है ।स्थानीय लोग अब इसे बीबीएमबी प्रशासन की लापरवाही बता रहे है।
हमीरपुर बस स्टैंड के पास भारी बारिश के कारण मलबा सड़क पर पहुंच गया। हालांकि समय रहते इसमें सड़क से उसे हटा कर एक तरफ कर दिया गया। बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के ठीक नीचे फुटपाथ के ऊपर यह मलबा आकर गिरा गनीमत तो यह रही कि वहां से कोई नहीं गुजर रहा था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस कारण यहां फुटपाथ का रास्ता जरूर कुछ हिस्से पर अवरुद्ध हो गया है ।वहीं मेन सड़क पर सीवरेज पाइप लाइन का चैंबर होने से गंदा पानी सड़क पर निकल रहा है जिस कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां वाहन गुजरते हैं इसका गंदा पानी लोगों पर पड़ रहा है।
चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बिलासपुर शहर के साथ लगते मंडी मानवा में पर्यटकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बताया जा रहा है कि एचआर नंबर की गाड़ी में सवार पर्यटक मनाली की ओर जा रहे थे, लेकिन मंडी मनवा के पास पहुंचने पर अचानक ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के भी हताहत नहीं होने की सूचना है वही गाड़ी में सवार लोगों को स्थानीय स्वास्थ्य संस्थान पहुंचाया गया है।बता दें कि जिला बिलासपुर में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लगातार भूस्खलन भी हो रहा है। जिसके चलते इस नेशनल हाईवे से सफर करने वाले लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है
वंदे भारत के पहिये थम गए
उधर, मौसम की मार से वंदे भारत, अंबाला से ऊना आने वाली ट्रेन प्रभावित हो गई हैं। बारिश के चलते आनंदपुर साहिब, मोरिंडा आदि रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, ट्रैक जलमग्न होने से चंडीगढ़ तक वंदे भारत के पहिये थम गए हैं।
सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद
डीसी राहुल कुमार ने लाहुल स्पीति जिले में भारी वर्षा के दृष्टिगत 10 जुलाई सोमवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ।उन्होंने कहा कि गत शनिवार प्रातः से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा मौसम विभाग द्वारा भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर जिले के सभी शिक्षण संस्थानों सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों,महाविद्यालयो व आईटीआई में सोमवार 10 जुलाई को अवकाश रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group