-
Advertisement
Mumbai में आफत की बारिशः सरकारी व निजी संस्थानों में छुट्टी, लोगों को घरों में रहने को कहा
मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई( Mumbai) के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसने न सिर्फ मायानगरी की रफ्तार रोक दी है, बल्कि सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। मुंबई में 24 घंटे की मूसलाधार बारिश( Torrential rain) ने पिछले 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बीएमसी( BMC) ने सभी सरकारी तथा निजी संस्थानों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी है। इस दौरान केवल आपातकालीन सेवाओं ( Emergency services)को ही अनुमति होगी। वहीं नगर निगम के आयुक्त ने लोगों से जरूरी होने पर ही घर से निकलने को कहा है। सयान और गोरेगांव में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।शहर में हालत ऐसी हो गई कि कई जगहों पर पुलिस ने बारिश में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और सुरक्षित जगह पर पहुंचाया? मुंबई में हुई इस भारी बारिश का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ा है।
ये भी पढ़ेः सात राज्यों में गहराया #Corona संकट, सीएम-स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे PM Modi
मुंबई में बारिश के बीच लोकल ट्रेनों के संचालन को कैंसल कर दिया गया है। पश्चिमी रेलवे के अनुसार, चर्चगेट से अंधेरी के लिए चलने वाली लोकल ट्रेन को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा विरार से अंधेरी तक लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है। भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी मुंबई में तेज बारिश हो सकती है. विभाग ने बादल छाए रहने और भारी बारिश का अनुमान जताया है। मुंबई से सटे ठाणे के कलवा इलाके से ज्योतसना वॉक किंग सर्किल, कुर्ला के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। इतना ही नहीं एशिया के सबसे बड़े गोल्ड मार्केट झावेरी बाजार में सोने की दुकानों में भी पानी घुस गया. इसके साथ ही ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे का इलाका जलभराव का शिकार हो गया है। सेंट्रल रेलवे ने बताया है कि जलभराव के कारण, कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनके रूट में बदलाव किया गया है। मुंबई-भुवनेश्वर स्पेशल को 10 बजे रात को पुनर्निर्धारित किया गया है। ठाणे स्टेशन पर आने वाली भुवनेश्वर-मुंबई स्पेशल, हावड़ा-मुंबई स्पेशल, हैदराबाद-मुंबई स्पेशल और कल्याण स्टेशन पर गडग-मुंबई को छोटी अवधि के लिए रोक दिया गया है।