- Advertisement -
ऊना। मूसलाधार बारिश ने ऊना में खूब तांडव मचाया। भारी बारिश (Heavy rain) के चलते कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। जबकि कई खेत-खलिहान पानी से लबालब हो गए। वहीं, ऊना मुख्यालय पर स्थित मिनी सचिवालय और जिला न्यायालय में भी पानी भर गया, यहां तक कि एसपी कार्यालय ने तो तालाब का ही रूप धारण कर लिया था।
मिनी सचिवालय और जिला न्यायालय में बरसात का पानी घुसने से सरकारी दस्तावेज भी इसकी जद में आ गए। वहीं, बारिश के सैलाब के आगे प्रशासन के आपदा प्रबंधन (disaster management) के दावे खोखले साबित हुए।
ऊना मुख्यालय की फ्रेंड्स कालोनी, रक्कड़ कालोनी स्थित बसंत बिहार, बसोली रोड, लोअर देहलां, बहड़ाला, अंब, हरोली क्षेत्र के मकानों व दुकानों में बरसाती पानी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी। कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों का सामान भी बरसाती पानी से खराब हो गया।
जिला के कई स्थानों पर सड़कों में पानी भरने के चलते यातायात (Traffic) भी प्रभावित हुआ। वहीं, नदी-नालों के किनारे डेरा डालकर रह रहे प्रवासियों के आशियाने भी पूरी तरह से पानी में समा गए, जिसके बाद प्रवासी इधर-उधर शरण लेते नजर आए।
कुल मिलाकर बात की जाए तो ऊना जिला (Una District) में बरसाती पानी ने जमकर कहर मचाया, लेकिन आपदा प्रबंधन के बड़े-बड़े दावे करने वाला प्रशासन कहीं भी नजर नहीं आया इक्का-दुक्का स्थानों पर दमकल विभाग के कर्मी ही लोगों को निजात दिलाने के लिए दिखाई दिए। स्थानीय लोगों की माने तो हर साल बरसात में ऐसे ही हालात बनते है, लेकिन इस समस्या से छुटकारा दिलाने की दिशा में कोई भी उचित कदम नहीं उठता है।
- Advertisement -