- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में मानसून (Monsoon) की दस्तक के बाद प्रदेश में बारिश (Rain) का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश (Rain) हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार और मंगलवार को मैदानी और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके चलते सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, प्रदेश में हो रही बारिश (Rain) से नदी नाले भी उफान पर हैं। बता दें कि शनिवार रात को कुल्लू (Kullu)-मनाली (Manali) में झमाझम बारिश (Rain) हुई है, जिसके चलते ब्यास और सतलुज नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को नदियों की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने पूरे प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात के आसार जताए हैं। हालांकि यह बारिश (Rain) खेतीबाड़ी और बागवानी के लिए फायदेमंद है। लेकिन, इस बारिश से प्रदेश के कई क्षेत्रों में खासा नुकसान भी हुआ है। रविवार को मनाली के मनालसु नाले में एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। इसके अलावा भी कई स्थानों पर भूस्खलन की खबरें हैं।
कसौली 33 मिमी
रेणुका 54 मिमी
नाहन 49 मिमी
बैजनाथ 36 मिमी
पालमपुर 31 मिमी
शिमला 15 मिमी
- Advertisement -