- Advertisement -
Heavy Rain : शिमला। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मंडी, शिमला और कांगड़ा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में भारी बारिश होगी। वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से अलग-अलग हिस्सों में नुकसान होने की भी सूचना है। कांगड़ा जिले के देहरा गोपीपुर में पिछले 24 घंटों 150 एमएम, पालमपुर में 127 एमएम बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में महिला हॉस्टल में 4 कमरे टूटे और तीन लड़कियां घायल हुईं। वहीं हॉस्टल के आसपास और संजौली के अलावा शिमला शहर में देवदार के पेड़ों के गिरने के खतरे से लोग डरे हुए हैं।
मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी को देखते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है। अनुराग ने कहा कि मौसम विभाग की ओर से शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस साल मानसून के चलते देश के कई भागों में भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण जान माल पर भी प्रभाव पड़ा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे इस भारी वर्षा से होने वाले प्रकोप से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय लें ताकि किसी भी जान माल का नुकसान न हो।
- Advertisement -