- Advertisement -
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन अधिनियम( CAA) के खिलाफ शाहीन बाग ( Shaheen Bagh) में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच वहां पर धारा 144 लागू कर दी गई है। रविवार सुबह शहीन बाग में सुरक्षा कड़ी कर दी और भारी पुलिस बल भी तौनात कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में नोटिस जारी करके कहा है कि इस इलाके में न तो लोग एकत्र हो और न ही प्रदर्शन करें। अगर कोई इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नागरिकता कानून को हटाने की मांग को लेकर । शाहीन बाग में पिछले ढाई माह से महिलाएं धरने पर बैठी है ।
उधर दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन स्थल के आसपास सुरक्ष व्यवस्था पुख्ता तक दी है। प्रदर्शन स्थल के पास धीरे- धीरे भासी संख्या में पुलिस की तैनाती की जा रही है। पुलिस की सबपर कड़ी नजर है। सुरक्षा बलों की तैनाती पर शहीन बाग संयुक्त आयुक्त डीसी श्री वास्तव ने कहा कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है । हमारा उद्देश कानून व्यवस्था को बनाए रखना है ताकि कोई अनहोनी न हो।
- Advertisement -