- Advertisement -
कुल्लू/मंडी। कुल्लू और मंडी जिला (Kullu and Mandi District) में हुई ताजा बर्फबारी (Snowfall)और बारिश (Rain) ने लोागें का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश और बर्फबारी ने जहां दर्जनों ग्रामीण बस रूटों (Bus route) को प्रभावित किया है। वहीं कई इलाकों में बिजली गुल होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मंडी की नाचन और सिराज घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। नाचन की करीब आधा दर्जन पंचायतों में बिजली गुल है। मंगलवार को कमरूनाग, शिकारी देवी और रोहांडा के समीप चौकी व आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है। ताजा बर्फबारी से एक बार दोबारा ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ सकती हैं। हालांकि प्रशासन चौकस है और ताजा बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
वहीं डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि कुल्लू जिला में मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कुल्लू जिला में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को अलर्ट जारी कर दिया है और ऊंचे क्षेत्रों में लोगों को एहतियात बरतनें के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारी बारिश बर्फबारी के कारण उंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी से यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं बारिश से नदी नालों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने भारी बर्फबारी में ग्रामीणों को घरों के बाहर ना निकलने की हिदायत दी है। कुल्लू जिला में 2 मार्च तक मौसम खराब रहेगा, जिससे लोगों को किसी भी आपदा से 1077 टॉलफ्री नंबर पर सहायता के लिए संपर्क करने की सलाह दी है।
- Advertisement -