- Advertisement -
कुल्लू। प्रदेश में मौसम (Weather) ने एक बार फिर करवट ली है। जिला कुल्लू (Kullu) की ऊंची चोटियों पर बीती रात से ताजा बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रे पर 3 फीट से अधिक बर्फबारी (Snowfall) हुई है। वहीं, निचले इलाकों में बारिश से घाटी के नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है। घाटी में मौसम विभाग ने आगामी दो दिन तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है।
कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, बारिश औऱ भूस्खलन के चलते कई जगह पर यातायात प्रभावित हुआ है। जिला प्रशासन ने आगामी दो दिन के लिए पूरे जिला में अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुए कुल्लू जिला में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अलर्ट जारी कर दिया है। पर्यटकों को ऊंचे पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक लगाई गई है और इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एहतियात बरतने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के लिए 1077 ट्रोल फ्री नंबर पर संपर्क करें।
- Advertisement -