- Advertisement -
हिमाचल सबसे ठंडे क्षेत्र स्पीति के काजा में इस वक्त तापमान माइनस 20 डिग्री चल रहा है। ऐसे में लोगों को पीने के लिए पानी मुहैया करवाना सूबसे कछिन काम हैष इस काम को अंजाम दे रहे हैं जल शक्ति विभाग के ये कर्मी। तापमान माइनस में होने के कारण हर दिन पाइप जम रही है। ऐसे में इन कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कर्मियों ने आग सहारा लेकर पानी की आपूर्ति बहाल की है। एसडीओ बुद्धि चंद के नेतृत्व में कर्मी थुप्तन, सोनम, सुनील, हिशे डोलमा ने पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। एडीसी अभिषेक वर्मा ने सभी कर्मियों के कार्य को सराहा है ।
- Advertisement -