- Advertisement -
सोलन। क्यारीबंगला के समीप सड़क धंसने और सड़क पर बड़ी बड़ी दरारें पड़ने से बंद हुआ शिमला-कालका नेशलन हाईवे 18 घंटे बाद बहाल हो गया है। एनएच के बहाल होने से वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि पिछले कल रात करीब 8 बजे जिला सोलन के कंडाघाट से शिमला जाने वाले मार्ग पर क्यारीबंगला के समीप कटिंग के दबाव के कारण कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सड़क धंस गई थी, जिससे हाईवे पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया था। हाईवे पर अचानक दरारें आने से यहां ट्रैफिक को रोक दिया गया था। पूरा ट्रैफिक वाया क्वारग डायवर्ट (Divert) किया गया था। आज सुबह कंडाघाट बाजार पूरी तरह से जाम हो गया था। यहां दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थी। पुलिस को यातायात बहाल करवाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी अभिषेक यादव अपनी टीम के साथ मौके पर डटे रहे।
- Advertisement -