- Advertisement -
कुल्लू।मणिकर्ण घाटी (Manikarn Valley) में 2 सप्ताह से बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से घाटी के लोगों को यातायात के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक की आवाजाही बंद होने से सेब व अन्य फल देश की विभिन्न मंडियों में उत्पाद पहुंचाने के लिए किसानों, बागवानों को 2 सप्ताह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और अधिक किराया खर्च कर जीप आदि का सहारा लेना पड़ रहा है। इतना ही नहीं वोल्वो बसों व परिवहन निगम व निजी बसों की आवाजाही बंद होने से घाटी में पर्यटकों की तादाद भी घट गई है। जिससे पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है।
जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को सड़क चौड़ा कर 2 सप्ताह के भीतर बड़े वाहनों के लिए यातायात बहाल करने के निर्देश दिए है। लेकिन इससे घाटी के लोगों को अभी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। खासकर स्कूल कॉलेज के छात्रों व स्थानीय लोगों को यातायात की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम कुल्लू अनुराग चंद्र शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में बीते दिनों भारी बरसात के कारण भुंतर मणिकर्ण सड़क मार्ग पर सरसाड़ी के पास करीब 100 मीटर के एरिया में लगातार भूस्खलन से सड़क धंस रही थी लेकिन अब सड़क सामान्य है। जिसमें फिलहाल छोटे वाहनों की आवाजाही चल रही है। लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही बंद है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों ने ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -