- Advertisement -
धर्मशाला। तीन माह बाद शुरू हुई हेली टैक्सी (Heli Taxi) को आज पहले ही दिन शिमला से कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra airport) तक खाली ही उड़ना पड़ा। यानी आज से शुरूहुई इस सेवा के दौरान एक भी यात्री शिमला से कांगड़ा नहीं आया। वापसी पर भी शिमला (Shimla) के लिए एक ही सवारी को लेकर उड़ान भरनी पड़ी। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते इस सेवा को सस्पेंड कर दिया गया था, पवन हंस कंपनी को उम्मीद थी कि अनलॉक-01 के बीच उन्हें इस रूट पर अच्छी सवारियां मिल सकेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
आज पहले दिन कांगड़ा हवाई अड्डे से शिमला वापसी के लिए कंदरोड़ी की महक मैहता नाम से ही एक सवारी हेली टैक्सी को मिल पाई। इसका दूसरा कारण ये भी माना जा रहा है कि हिमाचल में सिर्फ उन्हीं लोगों को हेलीटैक्सी की सेवा दी जा रही है जो प्रदेश के रहने वाले हैं या बाहरी राज्य से किसी सरकारी काम के लिए यहां आ रहे हैं। इस सेवा को व्यवसायिक व पर्यटन गतिविधियों (Tourism activities) के लिए अभी शुरू नहीं किया गया है। शिमला से कांगड़ा तक का किराया प्रति सवारी 4785 रुपए तय किया गया है। हेली टैक्सी सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार बुधवार और गुरुवार को ही उपलब्ध रहेगी। कोरोना महामारी के चलते 11 सीट वाली इस हेली टैक्सी में छह ही सवार बिठाने की अनुमति है। इसका शिमला से उड़ने का समय सुबह 11.00 बजे और वापसी का 12.15 तय किया गया है।
- Advertisement -