- Advertisement -
कुल्लू। खराब मौसम ने बर्फ की कैद में फंसे अस्पताल से रेफर मरीजों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। भारी बर्फ में मुशिकलों का सामना करते हुए शुक्रवार सुबह परिजनों सहित 6 मरीज तिंगरेट हेलीपैड (Helipad) पहुंचे थे। लेकिन हेलीकाप्टर (Helicopter) ना आने से यह मायूस हो गए हैं। अब यह मरीज (Patient) ना तो अपने गांवों को वापस जा पा रहे हैं और ना ही हेलीपैड पर रह सकते हैं। इन 6 लोगों में पीएचसी तिंगरेट में तैनात चिकित्सक के साथ अन्य पांच मरीज करपट गांव के हैं, जिनमें एक महिला मरीज पूनम (33) को बुधवार को गांव के लोगों ने दो से ढाई फीट बर्फ में सात किलोमीटर स्ट्रेचर पर उठाकर तिंगरेट पहुंचाया था।
बता दें कि कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने रेफर मरीजों को कुल्लू लाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए सिफारिश की थी, जिसके बाद शुक्रवार को तिंगरेट हेलीपैड के लिए उड़ान का शेड्यूल जारी किया गया था। लेकिन खराब मौसम के चलते शुक्रवार को हेलीकाप्टर उड़ान नहीं हो पाई।
तिंगरेट हेलीपैड के उड़ान समिति प्रभारी प्रेमलाल ने कहा कि पीएचसी के चिकित्सक डॉ. निलेश, करपट गांव की पूनम (33), पलजोम (62), पलडोमा (80), प्रीतम चंद (32), पिन देई (70) रेफर मरीज हैं, जिन्हें आज उड़ान ना होने के चलते मायूस होकर वापस लौटना पड़ा है। वहीं कुल्लू में तैनात उड़ान समिति प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर शिमला से ही नहीं आ पाया। कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय ने बताया कि मौसम साफ होते ही म्याड़ में फंसे मरीजों को निकाला जाएगा।
- Advertisement -