- Advertisement -
Helicopter Crash: देहरादून। बद्रीनाथ में टेक ऑफ करते वक्त क्रिस्टल इयर मुंबई का हेलिकॉप्टर, हेलिपेड पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के को पायलेट की मौत हो गई। हेलीकॉप्टर में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित बताई जा रही है। वहीं पायलेट सामान्य रूप से घायल हुआ है। हेलिकॉप्टर के को पायलेट (इंजीनियर) की मौत हेलीकॉप्टर से कूदने के कारण ब्लेड की चपेट में आने से हुई है। को पायलेट के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। सीओ चमोली एवं बद्रीनाथ पुलिस बल, एसडीआरएफ़ फायर टेंडर आदि सभी दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार यह घटना बद्रीनाथ में सुबह 7.25 बजे टेक ऑफ करते वक्त हुई है।
यह क्रिस्टल इयर मुंबई का हेलिकॉप्टर था जो हेलिपेड के पास ही बदरीश एकता वन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में 5 सवारियां बैठी थीं जो सुरक्षित हैं। मुख्य पायलेट सामान्य रूप से घायल है। हेलिकाप्टर के इंजीनियर व को पायलेट बिक्रम की हेलिकॉप्टर के ब्लेड की चपेट में आने से मृत्यु हुई है।
उधर, एसपी तृप्ति भट्ट ने कहा कि परिजनों को सूचित किया जा रहा है । सीओ चमोली एवं बद्रीनाथ पुलिस बल एस.डी.आर.एफ़ फायर टेंडर आदि के मौके पर हैं। जांच में अभी तक पाया गया है, हेली डिसबैलेंस होने से दुर्घटना हुई है।
- Advertisement -