- Advertisement -
काठमांडू। नेपाल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई है।वहीं एक सवार महिला को बचा लिया गया है। नुवाकोट जिले के मुख्य अधिकारी उदब बहादुर थापा ने इस बात की जानकारी दी। दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड का है। हेलीकॉप्टर के पायलट सीनियर कैप्टन निश्छल के सी थे।
घटनास्थल के पास मौजूद लोगों के मुताबिक एल्टीट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर सुबह से लापता था और निकटवर्ती धाडिंग और नुवाकोट जिलों से लगने वाले जंगल के इलाके में इसने क्रैश लैंडिंग की। एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीमा नुरू शेरपा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नुवाकोट जिले के सुदूरवर्ती इलाके में हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद किया गया।
खबरों के मुताबिक हेलीकॉप्टर गोरखा जिले के समागॉन से काठमांडू के मार्ग पर था, जहां सुबह 8:05 पर उसका हवाई यातायात नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया। इस हेलीकॉप्टर में एक जापानी पर्यटक और पांच नेपाली नागरिक समेत छह यात्री सवार हैं।
- Advertisement -