- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) के लिए खराब मौसम के चलते आज भी हेलीकॉप्टर उड़ान रद्द हो गई। शुक्रवार को भुंतर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर (Helicopter) ने 20 यात्रियों के साथ लाहुल-स्पीति के बारिंग हेलीपैड के लिए उड़ान भरी थी लेकिन रोहतांग दर्रे पर खराब मौसम के चलते वापस भुंतर एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा है। उड़ान संपर्क अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल हेलीकॉप्टर भुंतर से शिमला (Bhuntar to Shimla) लौट गया है, लेकिन आगामी हेलीकॉप्टर उड़ानों का शेड्यूल जीएडी की तरफ से नहीं आया है। लाहुल-स्पीति के लिए अभी करीब 400 यात्री हेलीकॉप्टर उड़ानों का इंतजार कर रहे हैं।
गौर हो कि गुरुवार को हेलीकॉप्टर की एक उड़ान तो सफल रही पर दूसरी उड़ान खराब मौसम के चलते रद्द हो गई थी।
भुंतर से डाइट चांदी के लिए 19 यात्रियों के साथ हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी। वापसी में लाहुल-स्पीति के डाइट से भुंतर एयरपोर्ट के लिए 19 यात्री पहुंचे। दूसरी उड़ान के समय मौसम ने अपने तेवर दिखाए और उड़ान रद्द करनी पड़ी।
- Advertisement -