लाहुल-स्पीति के लिए हवाई सेवा शुरू, पहले दिन 39 लोगों ने भरी उड़ान
Update: Saturday, December 22, 2018 @ 3:41 PM
कुल्लू। रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के लिए
हेलीकाप्टर सेवा शुरू कर दी है। शनिवार से शुरू हुई इस हवाई सेवा के पहले दिन लाहुल स्पीति के लिए 39 लोगों ने रोहतांग दर्रा आरपार किया। लाहुल स्पीति के लिए करीब ढाई सौ से अधिक लोगों ने आवेदन किया है।
शनिवार को पहली उड़ान में 22 लोगों ने उदयपुर के लिए यात्रा की। जबकि उदयपुर से दो मरीज और डाइट से 15 लोगों सहित 17 लोगों को कुल्लू पहुंचाया गया। बता दें कि दो सप्ताह से अधिक समय से रोहतांग दर्रा बंद होने के कारण कुल्लू और लाहुल घाटी में सैंकडों लोग हवाई सेवा का इंतजार कर रहे थे।
वहीं, विपक्ष भी पिछले कई दिनों से हवाई सेवा को शुरू करने की मांग कर रहा था। उड़ान प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि सरकार ने जनजातीय क्षेत्र लाहुल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी है। और आज 39 लोगों ने रोहतांग दर्रा आरपार किया है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति के लिए ढाई सौ से अधिक लोगों ने हेलिकॉप्टर उड़ान के लिए आवेदन किया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट