-
Advertisement
हमीरपुर में बनेगा एक साथ 3 हेलीकॉप्टर पार्क करने वाला हेलीपोर्ट, जसकोट में जमीन चिन्हित
हमीरपुर। प्रदेश के दूसरे जिलों में प्रस्तावित हेलीपोर्ट बनाने के प्लान में हमीरपुर का जसकोट भी शामिल हो गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को पवन हंस कंपनी के डीजीएम एसपी चौहान के साथ मीटिंग के बाद नादौन में ये जानकारी दी। हमीरपुर के सेरा विश्राम.गृह में आयोजित बैठक में हमीरपुर के जसकोट में प्रस्तावित हेलीपोर्ट परियोजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। सुक्खू ने बताया कि कि इस परियोजना के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और यहां एक हैंगरयुक्त हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां एक समय में तीन हेलीकॉप्टर पार्क किए जा सकेंगे। पवन हंस कंपनी इस परियोजना के लिए आवश्यक सलाह प्रदान कर रही है और प्रदेश सरकार इसके लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भूमि का प्रबंध करेगी।
कंपनी 15 दिनों में ओएलआर रिपोर्ट तैयार कर लेगी
पवन हंस के डीजीएम एसपी चौहान ने सीएम को अवगत करवाया कि कंपनी अगले 15 दिनों में ओएलआर रिपोर्ट तैयार कर लेगी। शीघ्र ही कंपनी के पायलटों की एक टीम प्रस्तावित स्थल का दौरा भी करेगी। कंपनी ने यह भी आश्वस्त किया कि हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट अप्रैल माह के अंत तक तैयार कर ली जाएगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हवाई संपर्क सेवा को मजबूत करके पर्यटकों को आवागमन की बेहतर बनाने की खातिर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है और राज्य की आर्थिकी को सुदृढ़ करने में इस क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
यह भी पढ़े:बच्चों के साथ नजर आया सीएम का विशेष लगाव, ‘सुक्खू सर’से मिलने दूर से पहुंचे बच्चे
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group