- Advertisement -
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama) में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक मददगार को पकड़ने में बड़ी कामयाबी पाई है। इस मददगार के साथ सुरक्षाबलों ने हथियार व अन्य सामग्री भी पकड़ी है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उधर, पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर सेक्टर में सीमा पार से गोले दागे।
जवाब में सेना भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। इस हमले में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलवामा के रत्नीपुरा स्थित गुलबुग गांव में सुरक्षाबलों को सोमवार देर रात आतंकियों के एक मददगार के छिपे होने की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस व सेना की 50 राष्ट्रिय राइफल्स (आरआर) के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक मकान में छिपे आतंकियों के मददगार को ढूंढ निकाला गया। आतंकियों के इस मददगार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
- Advertisement -