Home » HP-1 •
Latest News » एक ऐसा स्कूल जहां छुट्टी वाले दिन लगती है बीडीओ सर की क्लास, पढ़ें क्या है मामला
एक ऐसा स्कूल जहां छुट्टी वाले दिन लगती है बीडीओ सर की क्लास, पढ़ें क्या है मामला
Update: Sunday, December 23, 2018 @ 2:59 PM
हमीरपुर। ज्ञान बांटने से बढ़ता है… इसी कहावत को चरितार्थ करने में जुटे हैं, हमीरपुर जिला के
टौणी देवी उपमंडल के खंड विकास अधिकारी यशपाल। यशपाल हमीरपुर जिला के नादौन उपमंडल की छोटी सी पंचायत घलुं के रहने वाले हैं। हर रविवार और छुट्टी वाले दिन वे अपने गांव जाकर
प्राथमिक स्कूल में अपनी पंचायत के छोटे-छोटे बच्चों को अंग्रेजी व नैतिक शिक्षा का ज्ञान देते हैं।
यहां ए फॉर एप्पल के अलावा ए फॉर एंबुलेंस भी पढ़ाया जाता है और इसी तरह आ का मतलब आम नहीं आदर भी होता है। हिंदी वर्णमाला और अंग्रेजी के एल्फाबैट के यहां वो मतलब भी नन्हें बच्चों को बताए जाते हैं, जो उन्हें आगे चलकर न केवल एक अच्छा इंसान बनाएंगे बल्कि एक बेहतर राष्ट्र निर्माण में भी सहायक होंगे।

बीडीओ यशपाल ने बताया कि समाज में बढ़ रही कुरीतियों जैसे नशा इत्यादि से वे काफी परेशान थे। देश में बढ़ते अपराधों को देखकर उनके मन में यह बात उठी की क्यों न अपने गांव से शुरूआत की जाए। बड़े लोगों को समझाने के बजाय छोटे बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल में हम ई-लर्निंग पर भी जोर दे रहे हैं तथा एलईडी के माध्यम से बच्चों को नृत्य तथा अन्य शिक्षा भी दे रहे हैं।
अपने बच्चे को बीडीओ सर की क्लास में लेकर आई एक अभिभावक ने बताया कि उनकी नैतिक शिक्षा से बच्चों में अच्छे संस्कार पनप रहे हैं तथा बच्चों में स्वच्छता आदि के प्रति भी सोच भी पैदा हुई है। बच्चों ने कहा कि उनको इस कक्षा में आकर अच्छा लगता है तथा वे अंग्रेजी और अच्छी बातें सीख रहे हैं।