Home » विशेष » भारत में इस जगह पर मौजूद है दूसरा कश्मीर
भारत में इस जगह पर मौजूद है दूसरा कश्मीर
Update: Wednesday, October 3, 2018 @ 1:23 PM
नई दिल्ली। कश्मीर को
भारत का स्वर्ग कहा जाता है लेकिन कश्मीर जा पाना हर किसी के नसीब में नहीं होता। लेकिन क्या आपको इस बात का पता है कि भारत में ही एक और
दूसरा कश्मीर भी स्थित है। दरअसल
राजस्थान का नॉर्थ यानी कश्मीर उदयपुर को कहा जाता है। यहां पर मौजूद झीलें और बारिश के मौसम इससे और खूबसूरत बनते हैं इसी कारण से इसे राजस्थान का पूर्व का वेनिस कहा जाता है।

उदयपुर को प्रमुख रूप से
‘झीलों की नगरी’ के नाम पर से भी जाना जाता है। यहां स्थित लेक पैलेस देखने में बेहद ही खूबसूरत है। आप यहां पर जा कर गुलाब बाग, राज महल पैलेस, फतेहसागर झील का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। वहीं
अगर आप राजस्थान जा रहे हैं तो पिछोला झील देखना ना भूलें। इस झील के किनारे बना सफेद संगमरमर का प्राचीन महल कला का एक शानदार नमूना है। इस महल को राजस्थान के विशाल महलों में से एक गिना जाता है। अगर आप राजस्थान घूमने की सोच रहे हैं तो
उदयपुर को अपनी डायरी में लिखना न भूलें। यहां पर घूमने का तजुर्बा आप कभी नहीं भूल पाएंगे।