यहां पर चिताओं के भस्म से खेली जाती है होली
Update: Monday, March 29, 2021 @ 11:53 AM
वाराणसी। भारत देश में होली क त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामना देते हैं। होली को दुनिया भर में रंगों के त्योहार के रूप में जाना जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर होली खेलने के लिए रंगों की जगह मुर्दे की राख का इस्तेमाल किया जाता है। आपको यह बात जानकार और भी हैरानी हो सकती है कि यह स्थान भारत में ही स्थित है।
यूपी में स्थित वाराणसी में होली के दिन लोग मणिकर्णिका घाट पर चिताओं के भस्म से होली खेलते है। इस जगह पर सभी लोग भेदभाव, पवित्र-अपवित्र से दूर होकर सारे बैर भुलाकर भस्म से होली खेलते हैं।
मान्यता के मुताबिक, बाबा काशी विश्वनाथ ने अपना गौना कराने के बाद अगले दिन यहां के महाश्मशान में अपने गणों साथ होली खेली थी। इसी मन्यता के अनुसार यहां पर हर साल महाश्मशान में राख से होली खीली जाती है। यहां पर चिताभस्म से लोगों होली खेलते हुए देखने का नजारा बहुत ही लुभावना होता है।