- Advertisement -
Heritage Footpath : मंडी। शहर के स्कूल बाजार में बन रहे फुटपाथ हैरिटेज फुटपाथ की तर्ज पर होंगे। इसके साथ ही सुरक्षा दीवार को भी हैरिटेज तरीके से बनाया जाएगा। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा ने यह बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला के कोटली में निर्माणाधीन बस स्टैंड को दो महीनों के भीतर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा, जबकि डिग्री कॉलेज कोटली के भवन की आधारशिला भी उसी वक्त रख दी जाएगी।
अनिल शर्मा ने सर्किट हाउस मंडी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और मंडी शहर तथा सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की।अनिल शर्मा ने बताया कि कोटली बस स्टैंड का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है और दो महीनों के भीतर यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
अनिल शर्मा ने बताया कि डिग्री कॉलेज कोटली के लिए जमीन उपलब्ध हो चुकी है और इसके लिए सरकार की तरफ से पांच करोड़ की धनराशि का प्रावधान भी कर दिया गया है। अनिल शर्मा के अनुसार जल्द ही सीएम वीरभद्र सिंह से समय लेकर इन कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर दिए जाएंगे। वहीं आईटीआई कोटली के भवन की आधारशिला रखने का प्रयास भी किया जा रहा है। बता दें कि स्कूल बाजार में राजाओं के जमाने में बने स्कूल के जीर्णोद्धार का कार्य चला हुआ है और इस इमारत को अब हैरिटेज इमारत के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
- Advertisement -