- Advertisement -
नई दिल्ली। फेस्टिवल सीजन के मौके पर हीरो मोटरकॉप ने अपनी नई स्कूटर हीरो डेस्टिनी 125 को भारत में लांच किया है। इस स्कूटर को हीरो ने दो वेरियंट LX और VX मॉडल में लांच किया है। LX की कीमत 54,650, जबकि VX की कीमत 57,500 रुपए रखी गई है। इस स्कूटर में आपको कई तरह के कलर ऑप्शन भी दिए जाएंगे। यह स्कूटर सुजुकी एक्सिस 125 के साथ होंडा एक्टिवा 125 सीसी को टक्कर देगा।
बता दें कि इससे पहले फरवरी के ऑटो एक्सपो में हीरो ने अपने इस स्कूटर को पेश किया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इसका डिज़ाइन हीरो के स्कूटर ड्यूएट 110 की तरह ही है। इस स्कूटर की खासियत यह है कि यह स्कूटर स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ बाजार में पेश किया गया है।इस स्कूटर में आपको सेमी-डिजिटल, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटरनल फ्यूल फीलर कैप, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर और एक पास लाइट स्विच भी दिया गया है। साथ ही आपको मोबाइल चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। इस स्कूटर में 125 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन है। जो 8.7 की फोर्स के साथ 10.2 एम पिक टॉर्क जनरेट करता है। हीरो के इस स्कूटर में 10 इंच का ऑलय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए है। बता दें कि कंपनी द्वारा जल्द ही Maestro Edge 125 को भी लॉन्च किया जाएगा।
- Advertisement -