-
Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प ने लॉन्च की नई बाइक, कीमत 55,925 रुपए से शुरू
Last Updated on January 1, 2020 by Deepak
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक एचएफ डीलेक्स बीएस6 (Hero HF Deluxe BS6) को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,925 रुपए है। कंपनी द्वारा इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा गया कि कि एचएफ डीलक्स बीएस-6 सेल्फ-स्टार्ट एलॉय व्हील वेरिएंट 55,925 रुपए में और सेल्फ-स्टार्ट एलॉय आई3एस वेरिएंट 57,250 रुपए में जनवरी 2020 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बीएस6 इंजन वाली एचएफ डीलक्स दो वेरियंट में उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- Land Rover जल्द पेश करेगी सस्ती SUV कार, जानें क्या होगा ख़ास
बता दें कि इससे पहले हीरो ने नवंबर में बीएस6 कम्प्लायंट स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च की थी, जो कंपनी की पहली बीएस6 बाइक है। जिसके बाद अगले ही महीने कंपनी ने एचएफ डीलक्स को अपग्रेड करके बाजार में पेश किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक जल्द ही कंपनी के बाकी प्रॉडक्ट्स को भी बीएस6 में अपग्रेड कर दिया जाएगा। हीरो मोटोकॉर्प को कहना है कि नए इंजन अपडेट के साथ ही HF Deluxe का माइलेज भी बढ़ जाएगा। ये बाइक पिछले मॉडल के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। इसके अलावा बाइक की राइडिंग परफॉर्मेंस भी पहले से बेहतर होगी। बीएस6 एचएफ डीलक्स में ‘Xsens’ टेक्नॉलजी के साथ फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। अपडेटेड इंजन 8,000 rpm पर 7.94 bhp का पावर और 6,000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।