- Advertisement -
ऊना। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए आईटीआई ऊना में रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। देश की मल्टीनेशनल कंपनी (Multinational Company) 17 मार्च को सुबह 10 बजे आईटीआई ऊना (ITI Una) में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेगी। साक्षात्कार में आईटीआई पास युवा भाग ले पाएंगे। चयनित युवाओं को कंपनी 13500 रुपए मासिक वेतन और अन्य सुविधाएं देगी। यह जानकारी आईटीआई के प्राधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने दी है। उन्होंने बताया कि हीरो मोटरकोर्प लिमिटेड हरिद्वार 17 मार्च को सुबह 10 बजे राजकीय आईटीआई ऊना में कैंपस साक्षात्कार (Campus Interview) का आयोजन करेगी। जिसमें फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मेकैनिक, ट्रैक्टर मेकैनिक, डीजल मेकैनिक, वैल्डर, इलेक्ट्रीशियन व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण सत्र 2017, 2018 तथा 2019 के पास आउट/ प्रशिक्षण प्राप्त व 2020 की एआईटीटी परीक्षा में भाग लेने वाले 18 से 26 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं।
कंपनी द्वारा पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) ली जाएगी और परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का पर्सनल साक्षात्कार लिया जाएगा। रायजादा ने बताया कि अभ्यार्थियों को अपने साथ मैट्रिक, जमा दो व आईटीआई की अंकतालिका प्रमाण पत्रों की दो-दो सत्यापित प्रतियां व तीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। साक्षात्कार प्रक्रिया मे सफल अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रतिमाह 13500 रुपए वेतन (Salary) तथा कंपनी नियमानुसार ईपीएफ, बोनस, ईएसआईसी, अर्जित अवकाश व ग्रैच्युटी आदि सुविधाएं देय होंगी। उन्होंने उपरोक्त व्यवसायों में आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त युवा वर्ग से बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा साक्षात्कार के समय अभ्यार्थियों को फेस मास्क (Face Mask) का प्रयोग करने का आह्वान किया है।
- Advertisement -