- Advertisement -
नई दिल्ली।देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकोर्प भारतीय बाजार में पल्सर और KTM ड्यूक को टक्कर देने के लिए एडवेंचर बाइक XPulse 200 को लॉन्च कर सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बाइक को नए साल के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है. हीरो मोटोकॉर्प ने फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी एडवेंचरस बाइक XPulse 200 से पर्दा उठाया था।
अगर इस बाइक के बात करें इंजन की तो इस बाइक में 200 cc Air-cooled, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिय गया है।यह इंजन 18.1 bph पावर और 17.2 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बाइक में 21 इंच का फ्रंट टायर और 19 इंच का रियर टायर दिया गया है। इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फुल एलईडी हेडलैंप और बड़े विंडस्क्रीन देखने को मिलेगी।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में लांग टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। पावरफुल 200cc इंजन से लैस इस बाइक की कीमत करीब 1.10 लाख रुपए रुपए तक आंकी जा रही है।
- Advertisement -