हेरोइन सप्लायर नाइजीरियन दिल्ली से गिरफ्तार, चौंकाने वाले हुए खुलासे
Update: Monday, September 2, 2019 @ 5:29 PM
- Advertisement -
दयाराम कश्यप, सोलन। नशे के कारोबार में लगे प्रदेश के युवाओं के संपर्क नाइजीरिया (Nigerian) के दिल्ली स्थित तस्करों के साथ पाए गए हैं। सोलन (Solan) जिले के कुठाड़ में 30 अगस्त को एक स्थानीय युवक को पुलिस (Police) ने 16. 06 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
इससे पूछताछ में जो सामने आया वो काफी चौंकाने वाला है। उसकी निशानदेही पर पुलिस (Police) ने दिल्ली में दबिश दी और एक नाइजीरिया मूल के तस्कर को हिरासत में लिया गया, जिसे लेकर पुलिस सोलन पहुंची। नाइजीरियन ड्रग सप्लायर से पूछताछ में पता चला है कि वह बिना वैध दस्तावेजों के ही दिल्ली में रह रहा था। जिला सोलन पुलिस अभी तक कुल 8 नाइजीरियन को पकड़ चुकी है। दिल्ली में रहते हुए वह नशे का कारोबार कर देश व प्रदेश के युवाओं को नशे का आदी बना रहा है।
एएसपी (ASP) डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पकड़े गए विदेशी तस्कर ने अपना नाम सकायिक उर्फ ब्रावो बताया है। 26 वर्षीय आरोपी जो नाइजेरिया का निवासी बताता है, लेकिन उसके पास ना तो पासपोर्ट (Passport) है और ना ही भारत में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।